नगर पालिका परिषद,सरधना (मेरठ)
‘‘संक्षिप्त प्रस्तावना’’
यह निकाय वर्ष 01.01.1975 से नोटिफाईड एरिया से नगर पालिका में प्रोन्नत हुई है, जो
मुख्यालय से 22 किमी0 पश्चिम में स्थित है, इस निकाय का क्षेत्रफल लगभग 5 वर्ग0किमी0
है तथा आबादी लगभग 60,000 हो गयी है, इस निकाय के समीप ही तहसील भवन स्थित है तथा पर्यटन
की दृष्टि से एक विश्वविख्यात कैथालिक चर्च है, जिसे देखने हेतु देश विदेश से पर्यटक
आते रहते है, माह नवम्बर के दूसरे शनिवार व रविवार को कृपाओं की माता के धार्मिक उत्सव
का आयोजन किया जाता है, इस उत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है, नगर पालिका
परिषद, सरधना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल काॅलिज, पावरलूम फैक्ट्रियां, बाजार, पुलिस स्टेशन,
स्वास्थ केन्द्र, पैट्रोल पम्प, खण्ड विकास कार्यालय, जैसे समस्त गुण समाहित हैं। नगर
पालिका परिषद, सरधना द्वारा नागरिकों को समस्त नागरिक आधारभूत सुविधाएं यथा-शुद्धपेयजल,
मार्ग प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सड़क, नाला/नाली निर्माण व्यवस्था सुचारू रूप
से उपलब्ध कराई जा रही है।....... और पढ़ें